Hindi, asked by advikasingh89, 8 months ago

Bade bhai ke vivah me shamil hone ke liye sakhi ko nimantran patra likho.....

Answers

Answered by poonamsingh1050
3

Answer:

पताः ............

दिनांकः ..............

प्रिय मित्र रोहन,

बहुत प्यार।

मित्र मेरे बड़े भाई की शादी 4/4/2011 को तय हो गई है। मेरी व मेरे परिवार की हार्दिक इच्छा है कि तुम मेरे बड़े भाई के विवाह के शुभ अवसर पर अवश्य आओ।

इस उत्सव में भाग लेने के लिए मेरा पूरा परिवार तुम्हें आमंत्रित करता है। बारात हमारे निवास स्थान मसूरी से चार जनवरी को सायं छह बजे धनहोल्टी के लिए प्रस्थान करेगी।

कार्यक्रम की जानकारी इस प्रकार है-

सेहरा बँधी – 4 जनवरी सायं 5 बजे

बारात प्रस्थान - 4 जनवरी सायं 6 बजे

प्रीतिभोज - 4 जनवरी सायं 8 बजे

विदाई - 5 जनवरी प्रातःकाल 5 बजे

आशा है कि तुम विवाह में अवश्य आओगे। मैैं तुम्हारा इंतज़ार करूँगा।

तुम्हारा मैत्रीण

रिया

Similar questions