Hindi, asked by muskan12821, 1 year ago

bade bhai path se hame kya shishak milta hai

Answers

Answered by shreyanalawade603
2

मित्र, इस पाठ से शिक्षा मिलती है कि बड़ा बनने से कुछ नहीं होता है, आपको बड़ा बनने के लिए कार्य करने पड़ते हैं। जैसे बड़े भाई साहब पाठ में बड़े भाई ने किया। उन्होंने अपने बड़े होने के कर्तव्य को समझा और अपना बचपन बड़े भाई के लिए नष्ट कर दिया। वह छोटे भाई को सही राह में रखने के लिए स्वयं ऐसे

कार्य करते रहे, जिन्होंने उन्हें उम्र से बहुत बड़ा बना दिया। अतः हमें चाहिए कि उनसे सीख लें। बड़े से जुड़ी ज़िम्मेदारियाँ तथा कर्तव्यों को निभाने से ही हम बड़े बनते हैं। मात्र पहले पैदा होने से हमारे अंदर बड़प्पन नहीं आता है।

mark as brainliest please!

Similar questions