Hindi, asked by 1234priya15, 6 months ago

bade bhai sahab dwara lekhak ko dantne ka kya karan tha?​

Answers

Answered by vanichaudhary004
1

Answer:

bade bhai sahab lekhak ko isliye datte the kyuki vo chahate the ki unka bhai unki tarha kaksha mein fail na ho jaye

Answered by tushargupta0691
0

उत्तर:

बड़े भाई साहब के द्वारा छोटे भाई को डाँटने का कारण परीक्षा में पास करने का थाI

व्याख्या:

  • लेखक यह कहने की कोशिश कर रहा है कि चूंकि वह उम्र में बड़ा था और छोटा भाई उससे छोटा था, बड़े भाई को जन्म से उसे डांटने का अधिकार था।
  • अगर छोटे भाई को बड़े भाई की डांट नहीं पड़ती तो वह कभी भी क्लास में टॉप नहीं करता। हालांकि उन्होंने कभी बड़े भाई की सलाह से सबक नहीं लिया, लेकिन परोक्ष रूप से उनका प्रभाव गहरा था, क्योंकि छोटा भाई बुरे स्वभाव का था। बड़े भाई की डांट-फटकार की भूमिका ने उसे कक्षा में प्रथम आने और अपनी चंचलता को नियंत्रित करने में मदद की। बड़े भाई की डांट से छोटा भाई क्लास में पहले आता था यानी बड़े भाई की डांट उसके लिए वरदान साबित हुई।

इस प्रकार उत्तर यह है।

#SPJ3

Similar questions