Hindi, asked by rameshlamba9469, 1 year ago

bade bhai Sahab ka Nayak kon hai?

Answers

Answered by MissTanya
8

✒️___UR ANSWER IS ▪▪

PŘËMÇHÅÑĐŔĀ_

HÓPË ĮŤ HËŁPŚ

Answered by vatslakshu604
8

पाठ बड़े भाई साहब मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित है। यह पाठ दो भाइयों की कथा है जिसमे प्रेमचंद जी ने छोटे भाई के माध्यम से अपने जीवन को अपने भाई के साथ जोड़कर प्रस्तुत किया है। पूरी कथा दोनो भाइयों के इर्द -गिर्द घूमती है। मेरे अनुसार कथा के नायक बड़े भाई साहब है क्योंकि पाठ का नाम ही उनके नाम पर रख गया है। पाठ के अंतर्गत उन पर अपने छोटे भाई की जिम्मेदारी और उसके रख-रखाव का बोझ है। भाईसाहब पूरी कथा में चुंनोतियों से जूझते रहते ह और हर कक्षा में दो से तीन साल बीत देते है। वह अपना सर्वोसव अपने भाई के लिए न्योछावर कर देते हैं। समय समय पर छोटे भाई की नसीहत फ़ज़ीहत कर उसे सही रास्ते पर लाने का हरसंभव प्रयास करते हैं। वह उसके भले के लिए उसे पढ़ने के लिए कहते है। अंत मे वे उसे पढ़ाई का महत्व ,उसकी कठिनाइयों का ज्ञान और जीवन की समझ के बारे में बताने में सक्षम हो जाते हैं।

अतः यह किसी नायक का ही किरदार हो सकता है। इसलिए यह कहना पूर्णतः उचित है की बड़े भाई साहब कथा के नायक हैं।

Similar questions