Hindi, asked by sivakami5209, 11 months ago

bade bhai sahab ke anusaar safal khiladi kise kaha ja sakta hai?

Answers

Answered by bhatiamona
24

बड़े भाई साहब के अनुसार सफल खिलाड़ी उसे कहा जा सकता है जिसका निशाना कभी भी खाली ना जाए |

अक्सर ऐसा होता है कि अंधे के हाथ बटेर लग जाती है यानि तुक्के से किसी का निशाना सही लग जाता है, या फिर गुल्ली डंडे जैसे खेल में संयोगवश कोई भी व्यक्ति अल्प समय के लिये अपना प्रभाव छोड़ देता है, लेकिन इससे वह सफल नहीं बन जाता। सफल खिलाड़ी बनने के लिए अपने प्रदर्शन में निरंतरता होनी चाहिए अपने खेल के क्षेत्र में पूरी तरह दक्ष होना चाहिए।

Read more

https://brainly.in/question/15030928

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। क) ‘बड़े भाई साहब’ पाठ के आधार पर बड़े भाई के स्वभाव की दो विशेषताएं लिखिए। ख) तताँरा को निकोबारी लोग उसके किन गुणों के कारण बेहद प्यार करते थे? ग) ‘डायरी का पन्ना’ में किस प्रमुख घटना का उल्लेख है?

Answered by Himankan
13

Answer:

बड़े भाई साहब के अनुसार सफल खिलाड़ी वह होता है जो अपने लक्ष्य पर चलता है और जिनका लक्ष्य हमेशा सफलता के आधार पर चलता है।

HERE IS YOUR ANSWER

Similar questions