Hindi, asked by KunalPixel, 1 year ago

Bade bhai sahab ke koi 10 saral vakya ko mishra vakya mai badalkr likhiye.

Answers

Answered by bhatiamona
16

Answer:

बड़े भाईसाहब पाठ से दस सरल वाक्यों का मिश्रित वाक्यों में रूपांतरण

1 सरल वाक्य — मैं उनकी मैं यह लताड़ सुनकर आंसू बहाने लगता।

मिश्रित वाक्य — जैसे ही मैं लताड़ सुनता तो आंसू बहाने लगता।

2 सरल वाक्य — पहले ही दिन से उसकी अवहेलना शुरू हो जाती।

मिश्रित वाक्य — जैसे ही पहला दिन होता उसकी अवहेलना शुरू हो जाती।

3 सरल वाक्य — मेरे दर्जा मेरे दर्जे में आओगे तो दांतों पसीना आ जाएगा।

मिश्रित वाक्य — जैसे ही तो मेरे दर्जे में आओगे तो तुम्हें दातों पसीना आ जाएगा।

4 सरल वाक्य — मैं एक घंटा भी किताब लेकर बैठना पहाड़ था।

मिश्रित वाक्य — मैं जैसे ही किताब लेकर बैठता तो मुझे एक घंटा भी पहाड़ लगता था।

5 सरल वाक्य — मौका पाते ही हॉस्टल से निकलकर मैदान में आ जाता।

मिश्रित वाक्य — मुझे जैसे ही मौका मिलता मैं हॉस्टल से निकलकर मैदान में आ जाता था।

6 सरल वाक्य  —लेकिन कमरे में आते ही भाई साहब का रौद्र रूप देखकर प्राण सूख जाते।

मिश्रित वाक्य — जैसे ही कमरे में आता तो भाई साहब का रौद्र रूप देखकर प्राण सूख जाते।

7 .सरल वाक्य — वह नवी जमात में थे मैं पांचवी

मिश्रित वाक्य — मैं पाँचवी जमात में था और वे नवी जमात में थे।

8 .सरल वाक्य — कितनी मेहनत करता हूं तुम अपनी आंखों से देखते हो।

मिश्रित वाक्य — तुम अपनी आंखों से देखते होगे कि मैं कितनी मेहनत करता हूं।

9 .सरल वाक्य — मुझे तो दो ही तीन साल लगते हैं, तुम उम्र भर इसी दर्जे में पड़े सड़ते रहोगे।

मिश्रित वाक्य — तुम उम्र भर इसी दर्जे में पड़े सड़ते रहोगे जबकि मुझे तो केवल दो-तीन साल ही लगे हैं।

10 सरल वाक्य — मैं कमरे में इस तरह दबे पांव आता कि उन्हें खबर ना हो।

मिश्रित वाक्य — उन्हें खबर ना हो इसलिए मैं कमरे में इस तरह दबे पांव आता था।

Answered by mahamunisamarth4
0

Answer:

वाक्य के दो भेद क्या है

उत्तर: अर्थ दृष्टी,रचना दृष्टी

Similar questions