Bade bhai sahab ke samvad lekhan in Hindi about 70-80 words
Answers
Answered by
15
बड़े भाई साहब पाठ के संवाद...
बड़े भाई साहब – ‘इस तरह अंग्रेज़ी पढ़ोगे, तो ज़िंदगी-भर पढ़ते रहोगे और एक हर्फ़ न आयेगा। अंग्रेज़ी पढ़ना कोई हँसी-खेल नहीं है कि जो चाहे पढ़ ले, नहीं, ऐरा-गैरा नत्थू-खैरा सभी अंग्रेज़ी के विद्वान् हो जाते।
छोटा भाई – आपकी वह घोर तपस्या कहाँ गयी? मुझे देखिए, मजे से खेलता भी रहा और दरजे में अव्वल भी हूँ।
बड़े भाई साहब – इन बाज़ारी लौंडो के साथ धेले के कनकौए के लिए दौड़ते तुम्हें न शर्म नहीं आती? तुम्हें इसका भी कुछ लिहाज़ नहीं कि अब नीची जमात में नहीं हो, बल्कि आठवीं जमात में आ गये हो और मुझसे केवल एक दरजा नीचे हो।
Similar questions