Hindi, asked by vijaykpawar10, 11 months ago

bade bhai sahab Namak Kahani se aapko kya Prerna milti hai ​

Answers

Answered by 8445696414n
62

Answer:

बड़े भाई साहब कहानी से हमें यह प्रेरणा मिलती है हमें कभी घमंड़ नहीं करना चाहिए तथा अपने बड़ों का कहना मानना चाहिए क्योंकि वह हमेशा हमारा भला ही चाहते है

Answered by bharattiwariepatrika
137

"बड़े भाई साहब" कहानी हमें यह प्रेरणा देती है कि हम अपनी स्थिति, शक्ति और सीमा को समझकर उसी के अनुरूप व्यवहार करें । यदि हम योग्य नहीं है तो किसी को उपदेश देने का भी हमें कोई अधिकार नहीं है। इसके साथ हमें यह भी प्रेरणा मिलती है कि सफल होने के लिए केवल किताबी ज्ञान की महत्वपूर्ण नहीं होता। पढ़ाई सहज रूप से व्यवहारिक होनी चाहिए। ताकि उसे जीवन में भी आत्मसात किया जा सके। इसके साथ ही खेलकूद भी जीवन में अहम है जो पढ़ाई में भी सहायक होते हैं।    

Similar questions