Hindi, asked by sadiahussain9, 11 months ago

bade ghar ki beti ka केंद्रीय भाव......​

Answers

Answered by shishir303
9

‘बड़े घर की बेटी’ हिंदी के प्रसिद्ध लेखक ‘मुंशी प्रेमचंद’ द्वारा लिखी एक प्रसिद्ध कहानी है। इस कहानी का केंद्रीय भाव ये है कि किसी घर में किसी भी समस्या के उत्पन्न होने के पर आपसी सूझबूझ और अपने अहं को परे रखकर समझदारी से सुलझाया जा सकता है।

इस कहानी में ‘मुंशी प्रेमचंद’ ने संयुक्त परिवारों में होने वाली समस्याओं का चित्रण किया है। उन्होंने इस कहानी के माध्यम से यह बताने का प्रयत्न किया है कि संयुक्त परिवारों में जरा-जरा सी बात पर कलह हो जाती है, बात का बतंगड़ बन जाता है और फिर आपसी समझ-बूझ से बिगड़ती बात को संभाल भी लिया जाता है। ‘बड़े घर की बेटी’ कहानी में प्रेमचंद जी ने भारतीय संयुक्त परिवारों के मनोविज्ञान को बड़ी बारीकी से दिखाने का प्रयत्न किया है।

Similar questions