Hindi, asked by krishna4896, 1 year ago

badhate Pradushan par Apne vichar vyakt karte huye sampadak ko Patra

Answers

Answered by nandani86
7
पता : ...............
दिनांक : ................
 

सेवा में,
संपादक महोदय,
नवभारत टाइम्स,
नई दिल्ली।

विषय : दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर चिन्ता व्यक्त करने हेतु पत्र।

महोदय,
'दिल्ली' भारत की राजधानी कहलाती है। इस महानगर में लोग अपने सपनों को साकार करने के लिए आते हैं। परंतु आज यह राजधानी प्रदूषण का शिकार हो रही है। बढती आबादी और वाहनों का बोझ इसके वातावरण को विषैला बना रहा है। अब यहाँ रहना बीमारियों को न्योता देने के समान है। छोटी उम्र के बच्चे दमे जैसी बीमारी से ग्रस्त है।

इस विषय पर सरकार कदम उठाते तो दिखाई देती है। परन्तु हर बार उनके कदम अधर में ही अटक जाते हैं। जिस कारण यह समस्या दिनभर दिन बढ़ती जा रही है।
आपसे अनुरोध है कि इस समस्या की तरफ़ ध्यान देकर सरकार को चेताने का प्रयास करें।

धन्यवाद,
भवदीया,
नंदनी राजहंस


hope it helps you
please mark it brainliest answer
Similar questions