Badhati mangahi par chinta jatate huae dainik samachar patr kai sampadak ko patr likh kar apna vichar prakat kijiye
Answers
सेवा में ,
प्रभात खबर , कोलकाता
विषय-- महंगाई पर चिंता प्रकट करते हुए।
महोदय,
मैं आपके दैनिक पत्र प्रभात खबर की ओर से महंगाई को लेकर अपनी चिंता प्रकट करने जा रही हूं। ताकि मेरी बात से लोग जागरूक होकर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएं। मैं एक समाज सेविका हूं। मैं अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में जाती हूं जहां पर लोग आलू से ही गुजारा कर लेते हैं। मगर कुछ महीनों से आलू के दाम इतने बढ़ चुके हैं कि अब वह गरीब जो आलू को ही मांस, मछली और हरी सब्जी समझकर खाते थे। अब वह महंगाई के इस दौर में मर ही जाएंगे।
आलू बाकी के घरों की भी जरूरत है क्योंकि आलू सब सब्जियों में आकर सब्जियों के खालीपन को दूर करती है। इसके अलावा बैंगन , भिंडी के दाम में महंगाई बढ़ती भी है और घट भी जाते हैं।
इसलिए मैं गृह मंत्रालय से यह अनुरोध करती हूं कि इस बढ़ती समस्या की ओर अपना ध्यान आकर्षित करें। ताकि लोग भरपेट एक समय खा सके और अपना गुजारा कर सके।
अर्पिता बंसल
समाज सेविका।
hope this is helpful
plzzz mark it as brainliest