Hindi, asked by sharmarampal1889, 7 months ago

Badhe chalo Kavita ka
(रहे समक्ष हिम शिखर
तुम्हारा प्रण उठे निखर।)

Attachments:

Answers

Answered by manishsinha9142
0

Answer:

हाथ एक शस्त्र हो,

न हाथ एक अस्त्र हो,

न अन्न वीर वस्त्र हो,

हटो नहीं, डरो नहीं,

बढ़े चलो, बढ़े चलो

रहे समक्ष हिम-शिखर,

तुम्हारा प्रण उठे निखर,

भले ही जाए जन बिखर,

रुको नहीं, झुको नहीं,

बढ़े चलो, बढ़े चलो

घटा घिरी अटूट हो,

अधर में कालकूट हो,

वही सुधा का घूंट हो,

जिये चलो, मरे चलो,

बढ़े चलो, बढ़े चलो

गगन उगलता आग हो,

छिड़ा मरण का राग हो,

लहू का अपने फाग हो,

अड़ो वहीं, गड़ो वहीं,

बढ़े चलो, बढ़े चलो

चलो नई मिसाल हो,

जलो नई मिसाल हो,

बढो़ नया कमाल हो,

झुको नही, रूको नही,

बढ़े चलो, बढ़े चलो

अशेष रक्त तोल दो,

स्वतंत्रता का मोल दो,

कड़ी युगों की खोल दो,

डरो नही, मरो नहीं,

बढ़े चलो, बढ़े चलो

Similar questions