Badhte apradho pr chinta vyakt karte hue 2 mitron ke bich samvad in hindi plss help
Answers
बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए दो मित्रों के बीच संवाद :
मित्र 1 : रमेश क्या हुआ , इतना क्या सोच रहे हो ?
मित्र 2: सोचने वाली तो बात है अनिल , पहले ही पूरी दुनिया इस कोरोना महामारी से परेशान है और इसके चलते हुए भी अपराध बढ़ते ही जा रहे है|
मित्र 1 : सही कहा , यह बात तो चिंता की है यह सब ऐसे चलेगा तो क्या होगा ?
मित्र 2: मनुष्य को अभी भी समझ नहीं आ रही है वह अपराध और गलत काम करते ही जा रहा है|
मित्र 1 : कल हमारे घर के पास स्कूल के बच्चों ने ही चोरी की और वह पकड़े भी गए और बच्चे यह सब करेंगे तो क्या होगा ?
मित्र 2: अपराध ही अपराध बढ़ते ही जा रहे है, अपने लाभ के लिए सब गलत काम कर रहे है| कलयुग में सच्चाई , ईमानदारी , शिष्टाचार यह सब खत्म हो गया है , सब कुछ धोखे , काम चोरी में बदल गया है| सब आपस में दुश्मन बने हुए है |
मित्र 1 : यह बस ऐसे ही बढ़ता गया तो हम ईमानदार लोगों का क्या हम तो ऐसे ही रह जाएँगे |
मित्र 2: मुझे भी इस बात की चिंता है आज के समय में ईमानदारी रह नहीं गई है|
मित्र 1 : सब जगह गैरकानूनी बढ़ता ही जा रहा है | सब कार्यालयों में सिफारिश और रिश्फत के बिना कोई काम नहीं करता |
मित्र 2: देखते है आगे-आगे क्या होता है , बस हमें हमेशा ईमानदारी के रास्ते में चलना है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/4012219
Berojgari ki samasya par do Mitro ke beech samvad
Answer:
बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए दो मित्रों के बीच संवाद :
मित्र 1 : रमेश क्या हुआ , इतना क्या सोच रहे हो ?
मित्र 2: सोचने वाली तो बात है अनिल , पहले ही पूरी दुनिया इस कोरोना महामारी से परेशान है और इसके चलते हुए भी अपराध बढ़ते ही जा रहे है|
मित्र 1 : सही कहा , यह बात तो चिंता की है यह सब ऐसे चलेगा तो क्या होगा ?
मित्र 2: मनुष्य को अभी भी समझ नहीं आ रही है वह अपराध और गलत काम करते ही जा रहा है|
मित्र 1 : कल हमारे घर के पास स्कूल के बच्चों ने ही चोरी की और वह पकड़े भी गए और बच्चे यह सब करेंगे तो क्या होगा ?
मित्र 2: अपराध ही अपराध बढ़ते ही जा रहे है, अपने लाभ के लिए सब गलत काम कर रहे है| कलयुग में सच्चाई , ईमानदारी , शिष्टाचार यह सब खत्म हो गया है , सब कुछ धोखे , काम चोरी में बदल गया है| सब आपस में दुश्मन बने हुए है |
मित्र 1 : यह बस ऐसे ही बढ़ता गया तो हम ईमानदार लोगों का क्या हम तो ऐसे ही रह जाएँगे |
मित्र 2: मुझे भी इस बात की चिंता है आज के समय में ईमानदारी रह नहीं गई है|
मित्र 1 : सब जगह गैरकानूनी बढ़ता ही जा रहा है | सब कार्यालयों में सिफारिश और रिश्फत के बिना कोई काम नहीं करता |
मित्र 2: देखते है आगे-आगे क्या होता है , बस हमें हमेशा ईमानदारी के रास्ते में चलना है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
brainly.in/question/4012219
Berojgari ki samasya par do Mitro ke beech samvad
Explanation: