badhte Fashion Ke Vishay par Guru Shishya ke Madhya Hue samvad lekhan likhiye in hindi
Answers
Answer:
kiya faltu hai ye sabhjffgjkk
बढ़ते फैशन के विषय पर गुरु शिष्य के बीच संवाद |
Explanation:
गुरु: बेटा राम तुम आज विद्यालय क्यों नहीं आये थे?
शिष्य: गुरु जी आज मैं अपनी बहन के साथ कपड़े खरीदने गया था।
गुरु: तो तुम क्या लाये?
शिष्य: मैं एक जम्पसूट लाया हूँ।
गुरु: जम्पसूट भला ये क्या है?
शिष्य: गुरु जी ये एक डिज़ाइनर ड्रेस है जो आज के दौर में फैशन में चल रहा है।
गुरु: अच्छा। तुम सभी वस्त्रो को फैशन के हिसाब से खरीदते हो?
शिष्य: कुछ हद तक गुरु जी।
गुरु: अच्छी बात है। मुझे तो केवल यही समझ आरहा है कि आज के दौर में फैशन का बहुत महत्व है।
शिष्य: गुरु जी ऐसे वस्त्र मुझे भी बहुत पसंद नहीं है लेकिन यदि मैं ऐसे कपड़े नहीं पहनता हूँ तो मेरे दोस्त मेरा मजाक बनाते हैं।
गुरु:अच्छा। तो इसे हम बढ़ते फैशन का तुम पर प्रभाव कह सकते हैं?
शिष्य: जी गुरु जी।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687