Hindi, asked by ishavkhatwani8228, 11 months ago

Badhte pradushan par do dosto ke bich samvad in hindi

Answers

Answered by ansari8097
11
HI mate GM here is your answer....,

मोहन-- क्या हुआ सोहन तुम उदास क्यों हो?

सोहन-- मोहन मेरे मां की हालत ठीक नहीं है।

मोहन-- अरे.... क्या हुआ है?

सोहन-- हमारे दिल्ली में इतना प्रदूषण है जिसकी वजह से मां आज अस्पताल में है।

मोहन-- आंटी को सांस की बीमारी है न?

सोहन-- हां, डाक्टर ने सुबज्ञ उठकर टहलने की सलाह दिया था। मां हर रोज जाती है और उसी हवा में जहरीली गैस थी जो मां के शरीर में प्रवेश कर गया है।

मोहन-- सचमुच यहां की अवस्था बहुत खराब है। लोगों से ज्यादा तो यहां गाडियां ही है। जिस वजह से प्रदूषण है और गैस है।

सोहन,-- हां।

मोहन-- तुम चिंता मत करो आंटी ठीक हो जाएंगी। चलो मैं भी अस्पताल चलता हूं तुम्हारे साथ।

सोहन-- चलो मगर साइकल से।

I hope it will help you and mark me as a brain list answer plz.
Answered by SainaPaswan
2

Explanation:

refer to the attachment..... Just change the words of the samvad....

Attachments:
Similar questions