badhte pradushan par neta aur aam janata ke beech hui baatchit ko samvad sheli mein likhiye.
Answers
Answered by
11
बढ़ते प्रदूषण पर नेता और आम जनता के बीच हुई बातचीत संवाद शैली में
जनता : महोदय कृपया बताने का श्रम करें की इस बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आप और आपकी सरकार ने क्या कदम उठाये हैं ?नेताजी : जैसा की आप सबको विदित है कि हमने वाहनों के संचालन के लिए सम और विषम प्रणाली लागू कर दी है जिसके प्रयोग से निश्चय ही वायु के प्रदूषण स्तर में गिरावट आएगी परन्तु इस योजना की सफलता के लिए हमारी सरकार आप सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा रखती है ।
जनता : बढ़ते शहरीकरण के लिए वृक्षों को काटा जा रहा है तथा उद्यान व वन जिनकी भूमिका इस प्रदूषण को नियंत्रित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है के बारे में आपकी नीतियों के बारे में खुलासा करें ?नेताजी : बंधुओं इस क्षेत्र में हम सभी को मिल कर काम करना होगा । हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाने का संकल्प करना होगा तथा अवैद्य रूप से वन सम्पदा को नुक्सान पहुँचाने वालो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करनी होगी । मैं आपका सेवक और हमारी सरकार इस आंदोलन में तन मन और धन से आपका सहयोग करने के लिए तत्पर हैं ।
जनता : महोदय कृपया बताने का श्रम करें की इस बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आप और आपकी सरकार ने क्या कदम उठाये हैं ?नेताजी : जैसा की आप सबको विदित है कि हमने वाहनों के संचालन के लिए सम और विषम प्रणाली लागू कर दी है जिसके प्रयोग से निश्चय ही वायु के प्रदूषण स्तर में गिरावट आएगी परन्तु इस योजना की सफलता के लिए हमारी सरकार आप सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा रखती है ।
जनता : बढ़ते शहरीकरण के लिए वृक्षों को काटा जा रहा है तथा उद्यान व वन जिनकी भूमिका इस प्रदूषण को नियंत्रित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है के बारे में आपकी नीतियों के बारे में खुलासा करें ?नेताजी : बंधुओं इस क्षेत्र में हम सभी को मिल कर काम करना होगा । हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाने का संकल्प करना होगा तथा अवैद्य रूप से वन सम्पदा को नुक्सान पहुँचाने वालो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करनी होगी । मैं आपका सेवक और हमारी सरकार इस आंदोलन में तन मन और धन से आपका सहयोग करने के लिए तत्पर हैं ।
Similar questions
Math,
8 months ago
English,
8 months ago
Social Sciences,
8 months ago
Physics,
1 year ago
English,
1 year ago