Hindi, asked by sneha103577, 1 year ago

badhti abadi ki bhumika ​

Answers

Answered by RaGhAv200407
2

छपरा 11 जुलाई (हि.स.)। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शंभू नाथ सिंह ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बुधवार को सारथी रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण में सारथी रथ की भूमिका महत्वपूर्ण है। बढ़ती आबादी पर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो, आमजनों को गंभीर समस्या झेलनी पड़ेगी। डॉ. सिंह ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर 11 जुलाई से 26 जुलाई तक राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। यह सारथी रथ इस पखवाड़े के दौरान सारण जिले के सभी प्रखंडों में घूम-घूम कर जनसंख्या नियंत्रण के उपाय एवं पुरुष नसबंदी के विषय में जागरुकता फैलाएगा। साथ ही पुरुष नसबंदी की भ्रांतियों को खारिज करते हुए लोगों को सही जानकारी देगा। योजना के अनुसार पुरुष नसबंदी के दौरान लाभार्थी को तीन हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी तथा उत्प्रेरक को 400 रुपये भुगतान किया जाएगा। सारथी रथ सदर अस्पताल से निकलकर डाक बंगला रोड होते हुए पुनः सदर अस्पताल पहुंचा। सारथी रथ के साथ एएनएम स्कूल की छात्राएं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बैनर पोस्टर के साथ प्रचार-प्रसार कर रही थीं। हिन्दुस्थान समाचार/गुड्डू/आलोक/वीरेन्द्र


sneha103577: mera question ye nhi tja
Similar questions