badhti Hui Mehangai par Chinta prakat karte huye Kisi Dainik Samachar Patra ke Pradhan sampadak ko Patra likhiye
Answers
१२, ब्लॉक
कुंदन पूरी
पुणे ।
दिनांक______
सेवा में ,
संपादक महोदय ,
हिंदुस्तान टाइम्स ,
१७,कुर्रेबंत रोड
सरोज पुलि
पुणे
विषय : बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त करने हेतु
महोदय ,
आपका समाचार पत्र पुणे का सब से लोकप्रिय है में इससे रोज़ पढ़ ता हु ।मैं आज इस समाचार पत्र द्वारा लोगो और सरकार का ध्यान बढ़ती महंगाई की तरफ आकर्षित करना चाहता हूँ।
वर्तमान समय में महंगाई की समस्या अत्यन्त विकराल रूप धारण कर चुकी है । एक दर से बढ़ने वाली महंगाई तो आम जनता किसी न किसी तरह से सह लेती है, लेकिन कुछ समय से खाद्यान्नों और कई उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्यों में भारी वृद्धि ने उप कर दिया है ।
वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि का क्रम इतना तीव्र है कि आप जब किर को दोबारा खरीदने जाते हैं, तो वस्तु का मूल्य पहले से अधिक हो चुका होता है । गरीब और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के मुख्य खाद्य पदार्थ गेहूँ के लगभग एक-तिहाई बढ़ोतरी इस समस्या के विकराल होने का संकेत दे रही है ।
अंत मेरा आपसे निवेदन है की आप अपने समाचार पत्र मैं इस सम्बन्ध से प्रकाशन करे ।
धन्यवाद
भवदीय.
चाँद
Answer:
here is your answer
Explanation:
Hope it helps