badhti jansnkhiya ke liye 2 mithro me bich sanvad
Answers
Answer:
यार रोहन आजकल जनसंख्या कितनी बढ़ गई है बोल हां राकेश जनसंख्या बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं इतनी बढ़ गई है कि बेरोजगारी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इधर रोजगार नहीं मिल रहा है उधर जनसंख्या बढ़ती जा रही है पता नहीं क्या होगा हमारे देश का।
क्या और होगा जो होना है वह तो हो ही रहा है बढ़ती आबादी के कारण जनसंख्या बढ़ रही है आप देखना देश में रहने की जगह भी नहीं बचेगी लोग आप फुटपाथ पर भी घर बनाना शुरू कर देंगे और रहना चालू कर देंगे तब ना चलने फिरने की जगह बताइए घूमने फिरने की बस चारों तरफ लोग लोग लोग और इंसानी देखते रहेंगे।
सही कहा तुमने इस बढ़ती जनसंख्या के कारण सब कुछ बिगड़ रहा है लोग पता नहीं क्यों बर्थ कंट्रोल नहीं करते आज के इस जमाने में सभी को एक या दो से अधिक बच्चा रखना ही नहीं चाहिए ।
इससे बच्चों की परवरिश भी ठीक से नहीं हो पाती है एक घर में यदि 5 से बच्चे हो तो किस पर मां-बाप ध्यान देकर इस को ज्यादा पढ़ाई समझ में नहीं आता था आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी है या बुरी इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता मगर एक से या दो से अधिक बच्चे रखनी चाहिए इससे बच्चों की परवरिश भी अच्छी तरीके से होते हैं मां बाप अपने दोनों बच्चों पर ठीक तरीके से ध्यान भी दे पाते हैं मगर यह बात किसको समझाएं।
सही बात है।
Explanation:
plzz mark as brainliest