badhti Mehangai ke bare mein do mitron ke bich samvad lekhan
Answers
बढ़ती महंगाई को ले कर दो मित्रों के बिच संवाद
Explanation:
रमेश : अरे सुरेश भाई कहां से आ रही हो?
सुरेश: अरे भाई रमेश में बाजार से आया हूं।
रमेश : अच्छा सब्जी लेने गए थे क्या?
सुरेश: हाँ भाई गया तो सब्जी लेने ही थी लेकिन केवल दो ही सब्जी ला पाया।
रमेश: क्यों आज बाजार बंद है क्या?
सुरेश: नहीं नहीं भाई बाजार तो खुला है लेकिन सब्जियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि अब उन्हें खरीदना पहुंच से बाहर होता जा रहा है।
रमेश: अच्छा हाँ ! वह तो है मैंने भी कल ही प्याज के दाम पूछे तो मैं हैरान रह गया ₹140 किलो प्याज।
सुरेश: हाँ भाई और आलू का और मटर गाजर गोभी इन सब का भी यही हाल है। ना जाने इस महंगाई से कब निजात मिलेगी।
रमेश: हाँ भगवान ही जाने हमें कब चैन से खाने को मिलेगा।
सुरेश: चलो मिलते हैं फिर।
रमेश: हाँ ठीक है ।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210
Answer:
Please go through the given pictures. Hope it is Helpful.