Hindi, asked by manassbp7445, 11 months ago

Badhti Mehangai ko Lekar do Mitro ke beech samvad likho

Answers

Answered by dcharan1150
280

बढ़ती महंगाइ को लेकर दो मित्रों के बीच संवाद |

Explanation:

पंकज - भाई, आज पता है क्या हुआ ?

असीत - क्या हुआ भाई ? बता !

पंकज - यार मेँ न आज होटल खाने के लिए परिवार के साथ बहुत दिनों के बाद गया था |

असित - तो, अच्छी बात हैं न ! इसमें क्या बुराई हैं |

पंकज - अरे सुन तो, खाने के बाद जब मैंने बिल देने के लिए गया तो बिल देख कर मेरे होश ही उड गए | 6 महीने पहले जो सब्जी 60 रूपय प्लैट था अब वह बढ़ कार 140 रूपय हो गया हैं |

असित - हाँ ! यार वह तो हैं | मेँ आज सब्जी खरीदने के लिए गया था तो, प्याज का दाम सुनकर ही चौंक गया | आज के समय में कहाँ 20 रूपय किलो बिकने वाला प्याज 100 रूपय किलों बिक रहा है |

पंकज - क्या 100 रूपय किलो ! अरे यह महंगाई तो आम लोगों की कमर ही तोड़ देगी | पता नहीं आगे क्या होगा |

असित - इतना ही नहीं, बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतें महंगाई को और भी ज्यादा खराब कार दे रही हैं |

पंकज - देखते हैं आगे क्या होता हैं !

Answered by k220579
2

अनीता : मंजू, आजकल महंगाई कितनी बढ़ गई है ।

मंजू : सही कह रही हो अनीता, कोई भी खर्चा करने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है कि बहुत जरूरी हो तो ही करें ।

अनीता : सीधा-सादा खाना है और पढाई में ही इतना खर्चा हो जाता है कि और कुछ खर्चा करने की तो सोची भी नहीं जाती ।

Please mark me, brainlist

Similar questions