Hindi, asked by jagpalchauhan15617, 9 months ago

badhti thand ke bare me do mitro ke madhya samvad​

Answers

Answered by Priatouri
42

बढ़ती ठंड पर दो मित्रों के बीच संवाद

Explanation:

श्याम: अरे राम आ गए तुम?

राम: हाँ भाई आ तो गया हूं लेकिन अब तुम जल्दी से आग जला लो मुझे बहुत ठंड लग रही है।

श्याम: अच्छा अभी रुको मैं आज जलाता हूं।एक काम करो तुम तब तक चाय पियो।

राम: हाँ बिल्कुल शुक्रिया भाई इस बढ़ती ठंड में तुम मुझे गरमा-गरम में एक कप चाय पिला रहे हो।

श्याम: कोई नहीं अभी शुक्रिया तुम चाय के लिए नहीं आग के लिए भी बोलोगे।

राम: हाँ सो तो है लेकिन यह ठंड इतनी ज्यादा बढ़ कैसे गई??

श्याम: देखो एक तो यह दिसंबर का महीना है और दूसरी बात यह है कि इस बार वर्षा बहुत अधिक हुई है जिस कारण यह ठंड बढ़ रही है।

राम: हाँ इस बढ़ती ठंड ने लेकिन कई लोगों की जान ले ली है।

श्याम: सो तो है पर यह सब ग्लोबल वॉर्मिंग का ही तो असर है।

राम: बस किसी तरह बढ़ती ठंड रुक जाए और अगर तुम थोड़ा जल्दी आग जला लो तो मुझे इससे राहत मिल जाए।

श्याम: यह लो जल गई आग और अब तुम पाव अपनी बढ़ती ठंड पर काबू।

राम: धन्यवाद मित्र।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

Similar questions