Hindi, asked by vkalyanyadav513, 1 year ago

Badi behan ke vivah mein nimantrit karte hue apne friend ko patra likho

Answers

Answered by Anonymous
2

\huge{\mathcal{\purple{H}\green{e}\pink{y}\blue{!}}}

\huge{\mathcal{\purple{Answer}}}

स्थान : पटना

दिनांक : 23 फरवरी 2020

प्रिय अनुज

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि मेरे यहां मेरी बड़ी बहन का शादी है । और मैं चाहता हूं कि इस शादी में तुम भी उपस्थित रहो । अगर तुम मेरे यहां आए तो हम दोनों को बहुत ही खुशी होगी । और तुम मेरे घर में सारे परिवार से मिल भी लोगे । मेरे घर में भी सभी लोग चाहते हैं कि तुमसे मिली । सभी लोग तुम्हारे दर्शन को व्याकुल हैं । क्योंकि मैं तुम्हारा नाम हमेशा लेते रहता हूं कि तुम कितने अच्छे हो । हम दोनों साथ में बहुत सारे काम कर लेंगे । मैं तुम्हें बस स्टॉप पर लेने आ जाऊंगा । शादी का कार्ड भी इसी पत्र के साथ भेज रहा हूं । कार्ड को देखकर तुम समझ जाओगे किस दिन कौन सा कार्यक्रम है । तुम्हारा आना अनिवार्य है ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नीतीश

Answered by 165
0

Answer:

134, यमुना विहार,

थार्ड लेन, राजन स्ट्रीट

नई दिल्ली।

3 जुलाई, ………

प्रिय मित्र अजय,

मैं आशा करता हूँ कि तुम यहाँ स्वस्थ और प्रसन्न रहकर अच्छे दिन व्यतीत कर रहे होगें। हम सब लोग भी यहाँ अच्छी तरह हैं।

आगे समाचार यह है कि मेरी बड़ी बहन की शादी अंतिम रूप से तय हो चुकी है। 15 जुलाई की तिथि निश्चित हुई है। मैं तुम्हें शादी में सम्मिलित होने का का निमंत्रण भेज रहा हूँ, किन्तु तुम्हें उसका इन्तजार करने की आवश्यकता नहीं। तुम शीघ्रताशीघ्र यहाँ पहुँचने की कोशिश करो। तुम्हारी उपस्थिति और सहयोग मेरे लिए बहुत उपयोगी होंगे।

तुम्हें ज्ञात है कि मैं अपनी बहन का अकेला ही भाई हूँ। शादी के बाद वह मुझसे अलग हो जायेगी। मैं उस विछोह को सहन करने योग्य अपने आपको नहीं पाता हूँ, वह मुझे बहुत स्नेह करती हैं। मैं भी उसके प्रति बहुत स्नेह और आदर की भावना रखता हूँ, अतः तुम्हारी उपस्थिति से मुझे सान्तवना मिलेगी तथा सभी आघातों से मेरी सुरक्षा करेगी। मैं चाहता हूँ कि तुम अपने साथ अपनी छोटी बहन को भी लाओ, यदि उसको भेजने में तुम्हारे माता-पिता को कोई आपत्ति न हो। वह मेरी बहन की एक अंतरंग सहेली का स्थान ले सकती है।

यह निमंत्रण पत्र अपने माता-पिता को भी दिखा देना। आशा है कि तुम शीघ्र ही वांछनीय उत्तर दोंगे।

तुम्हारा अमित्र मित्र,

Similar questions