Hindi, asked by satish6554, 2 months ago

Badi mere neinan me nsndalal

Answers

Answered by himanshusharma111106
0

Answer:

Good evening mate

Explanation:

what you wrote here ?

Answered by sakshamdhaka
1

Explanation:

मथुरा। बसो मेरे नैनन में नंदलाल...। मोहनी मूरतिए सांवरिए सुरति नैना बने विसाल...। शृंगार रस से भरे मीरा के पद में प्रभु की भक्ति का बखान था तो विरह के पद दर्शकों की आंखें नम कर रहे थे। मीरा की भक्ति की लीला के मंचन में हर कलाकार अपने किरदार को जी रहा था। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के लीला मंच पर स्वामी श्रीराम शर्मा निमाई के निर्देशन में सोमवार को मंडली ने मीरा चरित्र का खूबसूरत मंचन किया।

प्रभु के प्रति मीरा की प्रीत उनके पदों के जरिए व्यक्त की जा रही थी। अद्भुत भक्ति की जीवंत चित्रण देख ठाकुरजी के दर्शन को आए भक्त भावविह्वल हो गए। मीरा की भक्ति का माधुर्य कलाकारों के जरिए श्रद्धालुओं के हृदय में उतर रहा था। श्रीकृष्ण की भक्त मीरा मानती थीं कि संसार में कृष्ण के अलावा कोई पुरुष है ही नहीं। कृष्ण के रूप की दीवानी थी। उनके जीवन को यहां कलाकार बखूबी जी रहे थे।

Similar questions