Badlo jeevan mulya essay in Hindi
Answers
जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें अपने कमजोरियों को खत्म करना होगा। हमारे लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा पहले हमें यह जानना होगा।
उसके बाद अपने जीवन में परिवर्तन लाने होंगे। जो हमें सफलता के मार्ग में ले जाएंगे।
बदलो जीवन मूल्य
यह जीवन ईश्वर ने हमे दिया है ,इस जीवन को यूँ ही व्यर्थ जाने नहीं जाने देना चाहिए I ये भी क्या जिंदगी है जो पले बढे ,पढाई लिखाई किये फिर वही संसार ,काम- धाम खाते सोते एक दिन मर गए I जीवन बड़े बेशकीमती उपहार है I तुलसी दास ने कहा है कि :
:"बड़े भाग मानुष तन पावा
सुर दुर्लभ सद ग्रंथिनी गावा
अर्थात मनुष्य जीवन हर युग में मिले ये कोई नहीं बता सकता इसीलिए ,जीवन का मूल्य समझने कोई बाहर से नहीं आता जीवन का मूल्य उन्होंने समझा जिन्होंने आज़ादी के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया I जीवन का मूल्य उन्होंने समझा जिन्होंने दिन रात एक करके कुछ आविष्कार किया खोज की और दुनिया को अर्पित कर दिया जीवन बहुत लम्बा हो ये ज़रूरी नहीं Iजीवन छोटा ही लेकिन उप्लाधियों से भरा हो वो मूल्य है Iजैसे महात्मा गांधी को लें मदर टेरेसा .कल्पना चावला ,सुनीता विलियम्स .सानिया मिर्ज़ा Iआज की तारीख में ऐसे ऐसे कर्मवीर हैं ,एक तो मुफ्त में मुंबई में मुफ्त का इलाज़ करने को प्रयासरत हैं और जिस कैंसर को मौत का दूसरा नाम समझते हैं ऐसे कितने रोगोयों को उन्होंने सेवा श्रध्दा औषधियों से बचाया ,सावला जी है उनका नाम I
एक राजेंद्र सिंह जी हैं जिन्होंने राजस्थान जैसे मर्भूमि में हर जगह गंगा के सामान जल घर घर में पहुंचा दिया I वहां की बंजर धरती फसलों से लहलहा उठी I कालरा जी ने कितने वृद्धों को अपने आवास में रखना शुरू किया I ऐसे वृद्ध जिनमे से किसी को बेटे ने घर से निकाल दिया है Iकिसी ने बहुत मारा पीटा है Iकितना कहा जाए माता पिता के ममता कितना कहा जाए माता पिता की ममता का हमसे अलग गहनता है ऐसे लोगों की वो सेवा करते हैं और भरण पोषण करते हैं I६००० गुमनाम लाशों को उन्होंने दाह संस्कार किया है Iऐसे भी लोग हैं जो जीवन मूल्य ऐसा समझते हैं I