badminton my favorite game essay in Hindi
Answers
hey mate sun tu pehle google jaeyga phir usme search karlena tera perfect answer miljaega
Answer:
बैडमिंटन रैकेट और शटल से खेले जाना खेल है और स्वास्थय के लिए बहुत ही लाभदायक है। रैकेट हल्की धातु से बना होता है और शटल को चिड़िया के पंखो का प्रक्षैप्य माना जाता है और यह बहुत हल्की होती है। इसे खेलने के लिए कॉर्ट के बीच में नैट लगाया जाता है जो कॉर्ट को दो हिस्सों में विभाजित करता है। बैडमिंटन में प्रत्येक टीम में एक व्यक्ति या फिर दोनो टीम में दो- दो व्यक्ति होते हैं। एक टीम को अंक तब मिलता है जब वह रैकेट से वार करके शटल को दुसरी टीम के पाले में जमीन पर गिरा दे। बैडमिंटन के खेल पर नियंत्रण विश्व बैडमिंटन संघ द्वारा रखा जाता है।भारत में बहुत से खेल खेले जाते हैं जिनमें से बैडमिंटन भी एक प्रमुख खेल है। बैडमिंटन रैकेट के द्वारा खेले जाने वाला खेल है जो कि दो व्यक्तियों या दो व्यक्ति की टीमों के बीच में खेला जाता है। युगल टीम पुरूष पुरूष, महिला महिला या मिश्रित हो सकते हैं। मिश्रित युगल में एक पुरूष और एक महिला होते हैं। बैडमिंटन का खैल एक आयातकार मैदान में खेला जाता है जिसे नेट के द्वारा दो भागों में विभाजित किया जाता है। रैकेट से शटलकॉक पर प्रहार किया जाता है और शटल को दुसरे पाले में नीचे गिराना होता है जिसे प्वाईंट मिलता है। शटल को पंखो से बनाया जाता है जिस कारण वह बहुत ही हल्के और तेज गति से उड़ने वाली होती है। एक पारी तब खत्म होती है जब शटल जमीन पर गिर जाती है। बैडमिंटन के खेल ती देखरेख विश्व बैडमिंटन संघ के द्वारा की जाती है।
बच्चों को बैडमिंटन का खेल बहुत ही पसंद है और अक्सर उन्हें गलियों में यह खेल खेलते हुए पाया जाता है। स्कूलों में भी बैडमिंटन की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। बैडमिंटन के खेल से हमें स्फूर्ति और तंदुरूस्ती मिलती है। बैडमिंटन बहुत से बच्चों का पसंदीदा खेल है।