Hindi, asked by alima3148siddique, 9 months ago

Badshah Akbar ne sikri mein nagar basane ka faisla kyun Kiya??? Class 5th question hindi rimshim book​

Answers

Answered by supriyabhatia344
6

Answer:

आगरा से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण फतेहपुर सीकरी का निर्माण मुगल बादशाह अकबर ने करवाया था. अकबर का यह वह सपना है जिसे उस ने अपने शासन के चरम काल में देखा था. दरअसल, अकबर ने सीकरी को अपनी राजधानी बनाने का निश्चय किया और इसी उद्देश्य से यहां उस ने भव्य किले का निर्माण भी कराया और 1573 में यहीं से उस ने गुजरात को फतह करने के लिए कूच किया था. गुजरात पर विजय पा कर लौटते समय उस ने सीकरी का नाम ‘फतहपुर’ (विजय नगरी) रख दिया. तब से यह स्थान फतेहपुर सीकरी कहलाता है.

Similar questions