Hindi, asked by manasvishinde55, 9 months ago

badte hue pradushan ko rokhane ke upay​

Answers

Answered by kshitizbitu7256
0

Explanation:

प्रदूषण को कंट्रोल करने के उपाय-

-पानी की बर्बादी रोकने के लिए सबसे पहले कोशिश करें कि घर में कोई भी नल टपक न रहा हो. ऐसी हालत में टपकते नलों की मरम्मत जल्द से जल्द करवा लें. इसके अलावा अगर कभी आप किसी जगह अनियंत्रित या खराब बहते हुए सरकारी नल /पाईपलाईन को देखें तो उसे अनदेखा न करें. उसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग में तुरंत करें.

-पर्यावरण को बचाने के लिए दूसरा उपाय ये करें कि नहाने के टब में पानी भरकर नहाने की जगह बाल्टी में पानी भर कर मग से नहाएं. ऐसा करने से पानी की बचत होगी.

-प्रिंटर का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि इसमें इस्तेमाल होने वाले कागज को दोनों तरफ से इस्तेमाल करें. इसके अलावा अपने घर आंगन में थोड़ी सी जगह पेड़ पौधों के लिए रखें. ये हरियाली देने के साथ तापमान भी कम रखते हैं.

-पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं. इसके अलावा सफर के दौरान भी यदि आप कोई फल खाते हैं तो उसकी गुठली थोड़ी देर रूककर मिट्टी में दबा दें.अपने या बच्चों के जन्मदिन हो या कोई भी यादगार क्षण पेड़ लगाकर उन यादों को चिरस्थायी बनाएं.

Similar questions