Hindi, asked by suniljain6201, 3 months ago

Badti garibi

की समस्याओं
पर दो मित्रों के बीच सmvad

Answers

Answered by pathaksubhi31
0

राहुल - रोहित आजकल गरीबी इतनी बढ़ती क्यों जा रही है?

रोहित - हां यार मैं भी कब से यही सोच रहा था। आजकल बेरोजगार लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है।

राहुल - हां तुमने सही कहा। गरीब लोग और गरीब होते जा रहे हैं, और अमीर लोग और अमीर होते जा रहे हैं।

रोहित - यह सब देश में बढ़ती भ्रष्टाचार के कारण हो रहे हैं।

राहुल - हां मैं तेरे बात से सहमत हूं। हमें देश के भ्रष्टाचार को खत्म करने के प्रयास करने चाहिए।

Similar questions