Hindi, asked by lohanim81, 8 months ago

bageshwar jile ko swach bnane ke liye upaay batate huye ek lekh likhiye....​

Answers

Answered by PravinRatta
1

बागेश्वर जिले को स्वच्छ बनने के लिए बहुत सारे रास्ते हैं लेकिन इससे पहले इस जिले के सभी नागरिकों को समझदार तथा जिम्मेदार बनना होगा।

शहर के सभी मोहल्लों में कूड़ेदान की व्यवस्था करानी होगी तथा सभी लोगों से अनुरोध करना होगा कि वह कचरा केवल कूड़ेदान में ही डालें।

शहर के सभी जगहों के नाले को साफ करना होगा ताकि शहर कि गंदगी जल्दी से निकाल जाएं और गंदगी इधर उधर ना फैले।

सभी मोहल्ले में सफाई कर्मी की नियुक्ति करनी होगी जो हर सुबह पूरे मोहल्ले में झाड़ू लगाए तथा कूड़ेदान के कचरे को गाड़ी के माध्यम से किसी अन्य जगह ले जाए।

सभी लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान चलाना होगा ताकि लोगों में इसका संदेश जाए।

Similar questions