Hindi, asked by pravinghosh356, 10 months ago

Bagh Bachao pariyojana par kavita in Hindi​

Answers

Answered by raiiteevds
5

Answer:

बाघ

राष्ट्रीय पशु मैं भारत का,

बाघ मुझे सब कहतें.

वन्य जीव सारे जंगल के,

मेरे वश में रहते.

साईबेरिया का मैं वासी,

अब भारत की शान.

मुझे देख सकते हो जाकर,

रूस, चीन, ईरान.

रेत, घास, कीचड़, दलदल में,

मैं आवास बनाता.

हुई शाम सूरज ढलते ही,

मैं शिकार पर जाता.

सांभर, चीतल, नीलगाई मैं,

बड़े स्वाद से खाता.

नहीं मिले तो चिड़िया खाकर,

अपनी भूख मिटाता.

मेरी परमशक्ति के सम्मुख,

हाथी शीश झुकाता.

राह छोड़ कर हट जाते सब,

जब मैं आता जाता.

Similar questions