Hindi, asked by Nandkishor2406, 7 months ago

Bagiche ka varnan Apne shabdon Mein kijiye

Answers

Answered by TanushreeSardar
2

Answer:

बगीचे में हरी-हरी घास उगी हुई है। बहुत से लोग घास पर बैठकर प्राणायाम कर रहे है। बगीचे में बहुत से पक्षी चेहचाह रहे है। इस बगीचे का दृश्य बहुत ही मनमोहक है बगीचा हरी घास और फूलों से भरपूर एक स्थान होता है जहाँ पर जाकर सभी को बहुत शांति मिलती है। बगीचे में हर तरफ हरी घास होती है जिस पर सुबह सुबह नंगे पैर चलने से बहुत अच्छा महसूस होता हैं। बगीचे में तरह तरह के पेड़ होते हैं जिनपर फल फूल आदि लगते हैं।

please mark me as brainliest

Answered by pinkypearl301
0

Answer: हमारे व्यस्त जीवन में बगीचा अपना विशेष महत्व रखता है। यहाँ पर मौजूद विशेष प्रकार के फूल पेड़ पौधे हमारे अंदर एक विशेष प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। जिससे हमारे मन में पूरे दिन अच्छे विचार आने लगते हैं।

Explanation: बगीचा हमारे लिए और हमारे घर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। हर व्यक्ति के मन की इच्छा होती है कि अपने घर में बगीचा हो। क्योंकि बगीचा एक ऐसा स्थान होता है, जहां हमारे मन को शांति का अनुभव होता है और साथ ही मन शांत हो जाता है। हमारे घर में बगीचा ही एकमात्र ऐसा स्थान होता है, जहां पर हम अपने थकान भरे जीवन से आराम पा सकते हैं बगीचे में खिले फूल हमारे मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और साथ में हमारे मन में उत्पन्न नकारात्मक विचार को दूर करने में हमारी मदद करते हैं।

बगीचे में चारों तरफ रंगीन फूल और हरी घास होती है जो हमारे मन की पूरी थकान को खींच लेती है और हमें आनंद का अनुभव प्रदान करती है। फूलों पर मंडराती अलग अलग रंग की तितलियां मन मोह लेती है और सुबह सुबह पक्षिओं के चहचहाने की आवाज हमारे पूरे दिन के लिए नई ऊर्जा प्रदान करती है।

#SPJ2

Similar questions