bahart ka mangal grah abhiyan per 10 line nibandh
please urgent
help fast
Answers
Answer:
10=9.08 hair 56.76+68v =huq
Answer:
भारत ने 24 सितंबर, 2014 को मंगलयान को मंगलग्रह की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर एक नया इतिहास रच दिया। भारत ने यह उपलब्धि अपने प्रथम प्रयास में ही अर्जित कर ली। सबसे बड़ी बात तो यह थी कि भारत ऐसा करने वाला पहला देश है। अमेरिका रूस और यूरोपीय संघ जैसी शक्तियों को यह सफलता पाने में कई प्रयास करने पड़े। इतना ही नहीं चीन और जापान को अब तक यह सफलता प्राप्त नहीं हो सकी है। मंगलयान भेजने वाले तीन सफल देशों के महत्त्वपूर्ण देशों के क्लब में चौथा देश बन गया है।लाल ग्रह का अध्ययन करने वाले मिशनों में 'मंगलयान' शामिल हुआ ।” हमारे मंगलयान ने मंगल ग्रह की कक्षा में पहुँचने के अगले दिन ही मंगल ग्रह के सुन्दर दृश्यों की पहली तस्वीर भी भेजी । भारत का यह महत्वाकांक्षी मिशन विश्व का सबसे सस्ता मंगल मिशन है । ... इसका मुख्य कारण है-मंगल पर पानी और मीथेन गैस की उपलब्धता ।