Hindi, asked by keshavtamy7213, 1 year ago

Bahu ki vida subject (hindi ) questions and answers i want pls

Answers

Answered by mchatterjee
9
१) जीवनलाल जी ने इतने असंतुष्ट क्यों थे?

उत्तर-- वे अपने जीवन में अपने बेटे की शादी करवाकर बहुत सारा दहेज पाना चाहते थे। परंतु, उनको कमला के घर से दहेज नहीं मिल पा रहा था। जिस कारण वे असंतुष्ट थे।

२) जीवनलाल अपने​ बहु के विदाई के लिए क्या शर्त रखते हैं?

उत्तर-- जीवनलाल कमला के विदाई के लिए पांच हजार रूपये रकम की शर्त रखते हैं। जिसको चुकाने पर ही वह बहु कमला के विदाई के लिए मानेंगे ।ऐसी शर्त थी जीवनलाल की।
Answered by afydking
0

Answer:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :

मेरे नाम पर जो धब्बा लगा, मेरी शान को जो ठेस पहुँची, भरी बिरादरी में जो हँसी हुई, उस करारी चोट का घाव आज भी हरा है। जाओ, कह देना अपनी माँ से कि अगर बेटी की विदा करना चाहती हो तो पहले उस घाव के लिए मरहम भेजें।

वक्ता और श्रोता कौन है?

उत्तर:

वक्ता जीवन लाल, कमला के ससुर है और श्रोता प्रमोद है जो अपनी बहन कमला की विदा के लिए उसके ससुराल आया है।

प्रश्न क-ii:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :

मेरे नाम पर जो धब्बा लगा, मेरी शान को जो ठेस पहुँची, भरी बिरादरी में जो हँसी हुई, उस करारी चोट का घाव आज भी हरा है। जाओ, कह देना अपनी माँ से कि अगर बेटी की विदा करना चाहती हो तो पहले उस घाव के लिए मरहम भेजें।

वक्ता का चरित्र चित्रण कीजिए।

उत्तर :

यहाँ वक्ता जीवन लाल है। जीवन लाल अत्यंत लोभी, लालची और असंवेदनशील व्यक्ति है।

प्रश्न क-iii:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए :

मेरे नाम पर जो धब्बा लगा, मेरी शान को जो ठेस पहुँची, भरी बिरादरी में जो हँसी हुई, उस करारी चोट का घाव आज भी हरा है। जाओ, कह देना अपनी माँ से कि अगर बेटी की विदा करना चाहती हो तो पहले उस घाव के लिए मरहम भेजें।

जीवनलाल के अनुसार किस वजह से उनके नाम पर धब्बा लगा है?

Similar questions