Science, asked by rajankumar8287397518, 9 months ago

Bahu Parmanuk kya hain Ek udaharan sahit batao​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

परमाणु का वह समूह जो आयन की तरह व्यवहार करता है , उसे बहुपरमाणुक आयन कहते हैं । इनके ऊपर  एक निश्चित आवेश होता है। कोई भी आयन धन अथवा ऋण आवेशित परमाणु होता है। बहुपरमाणुक आयन को संयुक्त आयन(compound ions) भी कहा जाता है।

उदाहरण : अमोनियम आयन (NH4 +) एक संयुक्त आयन है जो परस्पर जुड़े हुए दो प्रकार के परमाणु नाइट्रोजन और हाइड्रोजन से बना होता है।  कार्बोनेट आयन(CO3²-) एक संयुक्त आयन है जो कार्बन तथा ऑक्सीजन तत्वों के परमाणुओं से मिलकर बना होता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Explanation:

Answered by Anonymous
1

बहुपरमाणुक आयन(polyatomic ions) :  

परमाणु का वह समूह जो आयन की तरह व्यवहार करता है , उसे बहुपरमाणुक आयन कहते हैं । इनके ऊपर  एक निश्चित आवेश होता है। कोई भी आयन धन अथवा ऋण आवेशित परमाणु होता है। बहुपरमाणुक आयन को संयुक्त आयन(compound ions) भी कहा जाता है।

उदाहरण : अमोनियम आयन (NH4 +) एक संयुक्त आयन है जो परस्पर जुड़े हुए दो प्रकार के परमाणु नाइट्रोजन और हाइड्रोजन से बना होता है।  कार्बोनेट आयन(CO3²-) एक संयुक्त आयन है जो कार्बन तथा ऑक्सीजन तत्वों के परमाणुओं से मिलकर बना होता है।

Similar questions