Biology, asked by chindarkarjay7063, 9 months ago

Bahuparmaanu cation ka udharan

Answers

Answered by Anonymous
1

आयन, एक आवेशित परमाणु अथवा परमाणुओं का एक ऐसा समूह होता है, जिसपर आवेश विद्यमान होता है।

केवल एक आवेशित परमाणु से बना आयन एक परमाणुक आयन या सरल आयन कहलाता है।

जैसे: सोडियम आयन (Na+), कैल्शियम आयन (Ca2+), पोटैशियम आयन (K+), हाइड्रोजन आयन (H+), लीथियम आयन (Li+), आदि एक परमाणुक आयन के उदाहरण हैं। चूँकि ये आयन केवल एक आवेशित परमाणु से निर्मित हैं, या इन आयनों में केवल एक परमाणु हैं।

परमाणुओं के समूह जिन पर नेट आवेश विद्यमान हो, उसे बहुपरमाणुक आयन कहते हैं।

उदाहरण : सल्फेट आयन (SO2–). सल्फेट आयन में सल्फर का एक परमाणु तथा ऑक्सीजन का चार परमाणु, कुल पाँच परमाणु हैं। चूँकि यह एक परमाणुओं का समूह है, जिसपर नेट आवेश है, अत: यह एक बहुपरमाणुक आयन है।

कार्बोनेट आयन (CO–), नाइट्रेट आयन (NO–3), फॉस्फेट आयन (PO–2), आदि बहुपरमाणुक आयन के कुछ उदाहरण हैं।

Similar questions