Social Sciences, asked by khushalraikwar38, 9 months ago

bahusankhyakvad kya hai ? yehe kisi desh ko kaise haani pahuchata hai​

Answers

Answered by archanamaheshwari117
1

Answer:

श्रीलंका में बहुसंख्यकवाद

सिंहली समुदाय के नेताओं ने अपनी बहुसंख्या के बल पर शासन पर प्रभुत्व जमाना चाहा और इसके लिए उन्होने बहुसंख्यक परस्ती के तहत कर्इ कदम उठाइए।

(A) सन् 1948 में श्रीलंका स्वतंत्रा राष्ट्र बना।

(B) सन् 1956 में एक कानून बनाया गया जिसके तहत तमिल को दरकिनार करके सिंहली को एकमात्रा राजभाषा घोषित कर दिया गया।

(C) विश्वविद्यालयों और सरकारी नौकरियों में सिंहलियों को प्राथमिकता देने की नीति भी चली।

(D) नए संविधान में यह प्रावधान भी किया गया कि सरकार बौद्ध मत को संरक्षण और बढ़ावा देगी।

(E) इन नीतियों से श्रीलंकार्इ तमिलों को लगा -

(I) बौद्ध धर्मावलंबी सिंहलियों के नेतृत्व वाली सारी राजनीतिक पार्टियाँ उनकी भाषा और संस्कृति को लेकर असंवेदनशील हैं

(II) सविंधान और सरकार की नीतियाँ उन्हें समान राजनीतिक अधिकारों से वंचित कर रही हैं।

(F) नौकरियों और अन्य कामों में अवसर में उनके साथ भेदभाव हो रहा है और उनके हितों की अनदेखी की जा रही है।

श्रीलंकार्इ तमिलों की माँगे :

1. तमिल को राजभाषा बनाना।

2. क्षेित्राय स्वायत्तता।

3. शिक्षा और रोज़गार में समान अवसर।

4. उत्तर-पूर्वी श्रीलंका में स्वतंत्रा तमिल र्इलम सरकार। श्रीलंका में दो समुदायों के बीच पारस्परिक अविश्वास ने बड़े टकराव का रूप ले लिया जो कि गृहयुद्ध में परिणत हुआ।

Hope it helped u.

Similar questions