Bahut log pakshi palte he - pakshi palna uchit hai ya nahi. Eis prashna par apna vichar likhiye. Please answer in hindi. And fastly because it is my project and i want to submit it tomorrow.
Answers
Answered by
585
Please see the attachment regarding the solution of this question.
Thank you very much.
Thank you very much.
Attachments:
Answered by
652
मेरे विचार में पक्षियों को पालना अनुचित है क्योंकि पक्षी स्वछन्द आकाश में विचरण करने हेतु बने हैं | पिंजरे में पालकर हम उनकी आज़ादी में खलल डालते हैं | पक्षी पालतू जानवर नहीं हैं जिन्हें घर में पाला जाता है |
पक्षी तो ईश्वर द्वारा आकाश में विचरण कर तथा अपना नीड बना अपने बच्चों का पोषण कर उन्मुक्त गगन में उड़ान भरने हेतु रचे गए हैं | हमें पक्षियों को पिंजरे में बंद कर उनकी आज़ादी नहीं छीननी चाहिए अपितु हमें गर्मियों में कटोरी में पानी रखकर पक्षियों की प्यास बुझाने का प्रबंध करना चाहिए | इस प्रकार हम उन्हें कैद में रखे बिना उनकी स्वछंद प्रवृत्ति का आनंद ले सकेंगे !
पक्षी तो ईश्वर द्वारा आकाश में विचरण कर तथा अपना नीड बना अपने बच्चों का पोषण कर उन्मुक्त गगन में उड़ान भरने हेतु रचे गए हैं | हमें पक्षियों को पिंजरे में बंद कर उनकी आज़ादी नहीं छीननी चाहिए अपितु हमें गर्मियों में कटोरी में पानी रखकर पक्षियों की प्यास बुझाने का प्रबंध करना चाहिए | इस प्रकार हम उन्हें कैद में रखे बिना उनकी स्वछंद प्रवृत्ति का आनंद ले सकेंगे !
Similar questions