Hindi, asked by math438556, 10 months ago

bahuvachan ka prayog kin kin sthitiyo mein kiya jata hai

Answers

Answered by hiralalhyadav12
1

जैसे-लड़का, गाय, सिपाही, बच्चा, कपड़ा, माता, माला, पुस्तक, स्त्री, टोपी बंदर, मोर आदि। शब्द के जिस रूप से अनेकता का बोध हो उसे बहुवचन कहते हैं। जैसे-लड़के, गायें, कपड़े, टोपियाँ, मालाएँ, माताएँ, पुस्तकें, वधुएँ, गुरुजन, रोटियाँ, स्त्रियाँ, लताएँ, बेटे आदि।

बहुवचन का प्रयोग कब किया जाता है जब कोई चीज एक से ज्यादा हो। यही दर्शाने के लिए बहुवचन का प्रयोग किया जाता है। परंतु अगर हम किसी एक मनुष्य से बात कर रहे हैं तो उसके नाम पर बहुवचन का प्रयोग नहीं किया जा सकता।

जैसे- भीष्म पितामह वीर थे।

अब भीष्म शब्द मै कोई भी बहुवचन नहीं आ सकता।

इसीलिए हम कह सकते है कि किसी के नाम पर बहुवचन का प्रयोग नहीं कर सकते।

बहुबचन वस्तु, जतिवाचक संज्ञा मै प्रयोग कर सकते है पर व्यक्तिवचक संज्ञा मै नहीं।

उम्मीद है कि ये उत्तर आपके काम का हो।

धन्यवाद।

Similar questions