Hindi, asked by hrishikagond, 5 months ago

Baiju ka lahu sukh gaya hai (samanya bhutkal ) ​

Answers

Answered by shaikhafs
0

Answer:

बैजू का लहू सुख गया।

baiju ka lahu sukh gaya.

Answered by bhatiamona
0

Baiju ka lahu sukh gaya hai (Samanya bhutkal ) ​

बाजू का लहू सूख गया है। (सामान्य भूतकाल)

इस वाक्य का काल परिवर्तन इस प्रकार होगा :

बाजू का लहू सूख गया है।

सामान्य भूतकाल :  बाजू का लहू सूख गया।

व्याख्या :

सामान्य भूतकाल में किसी क्रिया का भूतकाल में सामान्य रूप से संपन्न होने का बोध होता है। जब कोई क्रिया भूतकाल में सामान्य रूप से संपन्न होती है, तो वहां सामान्य भूतकाल होता है।

भूतकाल में किस समय क्रिया संपन्न हुई इस बात का सामान्य भूतकाल में कोई बोध नहीं होता। ना ही क्रिया की पूर्णता और ना ही क्रिया की अपूर्णता का बोध होता है। केवल इस बात का बोध होता है कि भूतकाल में क्रिया संपन्न हुई है।

जैसे

रमेश बाजार को गया।

आरती ने खाना बनाया।

#SPJ4

Learn more:

https://brainly.in/question/13952918

राजू पुस्तक पढ़ता है, इस वाक्य का काल पहचानिए।

A) भविष्यत

B) वर्तमान

C) भूत

D) ये तीनो

https://brainly.in/question/43364441

अध्यापक ने छात्रों को महाभारत की कहानी सुनाई । रेखांकित पद की व्याकरणिक कोटि है ?

[क] सकर्मक क्रिया एकवचन पुलिंग, सामान्य भूतकाल |

[ख] अकर्मक क्रिया एकवचन पुलिंग, पूर्ण भूतकाल |

[ग] एककर्मक क्रिया ,एकवचन पुलिंग , आसन्न भूतकाल |

[घ इनमें से कोई नहीं।​

Similar questions