Baitna pratham preranarthak
Answers
Answer:
प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया प्रत्यक्ष होती है तथा द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया अप्रत्यक्ष होती है। राम लजाता है। वह राम को लजवाता है। प्रेरणार्थक क्रियाएँ सकर्मक और अकर्मक दोनों क्रियाओं से बनती हैं।
Hope it helps you dear.....xd
मूल धातु प्रथम प्रेरणार्थक द्वितीय प्रेरणार्थक
भूलना--------- भुलाना---------------भुलवाना
पीसना----------पिसाना--------------पिसवाना
-माँगना -------मँगाना -----------मँगवाना
तोड़ना---------तुड़ाना ------------तुड़वाना
बेचना---------बिकाना -----------बिकवाना
कहना-------- कहलाना -----------कहलवाना
नहाना-------नहलाना -----------नहलवाना
खेलना--------खिलाना ------------खिलवाना
खाना ---------खिलाना ----------खिलवाना
फैलना--------फैलाना -----------फैलवाना
बैठना --------बिठाना ---------बिठवाना
लिखना ------लिखाना----------लिखवाना
जुटना--------जुटाना------------जुटवाना
दौड़ना --------दौड़ाना------------दौड़वाना
देखना -------दिखाना -----------दिखवाना
जीना---------जिलाना ----------जिलवाना