Science, asked by laxmikumaridhariyala, 4 months ago

Bajat banate samay sarkar ko kin kin bato ka dhyan rakhna Chahiye

Answers

Answered by pushkarmehra24
2

Answer:

कोई भी राजनीतिक दल जो केंद्र में सरकार बनाता है उसकी कुछ सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक जिम्मेदारियां होती हैं. भारत जैसे विविधता वाले देश में संसाधनों को लोगों के बीच समझदारी से बांटना सरकार की अहम जिम्मेदारी है. इसमें कई बातों को ध्यान रखना पड़ता है.

समाज में आर्थिक रूप से पिछड़ों का उत्थान, कृषि, वित्तीय समावेश, सामरिक क्षमता को बढ़ाना, शिक्षा सुविधाएं मुहैया कराने इत्यादि पर खास जोर दिया जाता है. इस तरह अच्छा बजट किसी भी सरकार के लिए बेहद अहम होता है. इससे आर्थिक स्थिरता और विकास को बढ़ावा देने में मदद मिलती है.

ADVERTISEMENT

यहां हम कुछ कारण गिनाने जा रहे हैं कि क्यों सरकार के लिए बजट जरूरी है:

इसे भी पढ़ें : बजट 2020 : क्या आप विनिवेश का मतलब जानते हैं?

संसाधनों का उचित आवंटन

बजट बनाते हुए सरकार कमजोर क्षेत्रों की पहचान करती है. इससे संसाधनों के आवंटन में मदद मिलती है. बजट बनाने का यह बुनियादी कारण है. सरकार के लिए आवश्यक है कि पैसा वहां पहुंचे जहां उसकी सबसे अधिक जरूरत है. यह सरकार को कल्याणकारी नीतियां बनाने में भी मदद करता है.

आर्थिक विकास सुनिश्चित करना

बजट की मदद से सरकार तय कर पाती है कि विभिन्न सेक्टरों में टैक्स की दरें क्या हों. देश के आर्थिक विकास में निवेश और खर्च का बड़ा योगदान होता है. सरकार टैक्स रियायत और सब्सिडी देकर अधिक बचत और निवेश को बढ़ावा देती है.

इसे भी पढ़ें : बजट 2020: सरकार की राजकोषीय नीति के बारे में क्या ये 5 चीजें जानते हैं आप?

कारोबार की ग्रोथ

उद्योगों की बजट पर हमेशा नजर रहती है. कारण है कि इसी के जरिए संसाधनों को विभिन्न सेक्टरों के लिए बांटा जाता है. सरकार अपनी पॉलिसी में बदलाव लाकर कारोबार के मालिकों को प्रोत्साहित कर सकती है. इससे देश में आर्थिक संपन्नता आती है.

असमानता कम करना

आर्थिक असमानता को किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए खतरा माना जाता है. सरकार इस तरह के खतरों को कल्याणकारी आर्थिक नीतियों के जरिए खत्म कर सकती है. बजट के जरिए देश के कमजोर तबकों को सहारा दिया जाता है.

पीएसयू के परिचालन पर नियंत्रण

सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले उद्योग देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान करते हैं. इनमें बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है. बजट की मदद से सरकार इस तरह की कंपनियों पर फोकस कर पाती है. इन्हें बढ़ावा देने के लिए उचित नीतियां बनाई जाती हैं.

हिंदी में पर्सनल फाइनेंस और शेयर बाजार के नियमित अपडेट्स के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज. इस पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें.

READ MORE:व‍ित्त मंत्री|मोदी सरकार|बजट 2020|पूर्ण बजट|निर्मला सीतारमण|आर्थिक विकास|Nirmala Sitharaman

PREVIOUS

बजट बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं आप?

NEXT

इनकम टैक्स में स्टैंडर्ड डिडक्शन का मतलब जानते हैं आप?

Similar questions