Hindi, asked by babitakhandelwal59, 10 months ago

Bal Diwas par nibandh in Hindi​

Answers

Answered by Priatouri
2

बाल दिवस पर निबंध इस प्रकार हैं।

Explanation:

बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरु जो कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री रहे की जन्म तिथि पर बनाया जाता है। बाल दिवस हर वर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है इसके पीछे केवल एक यही कारण है कि यह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का जन्म दिवस रहा है।

पंडित जवाहरलाल नेहरु जी को बच्चों से बहुत स्नेह और प्रेम था और उनका मानना था कि बच्चों के उज्जवल भविष्य से ही भारत देश का भविष्य उज्जवल हो सकता है उनका यह भी मानना था कि कोई भी देश तब तक तरक्की नहीं कर सकता जब तक उसके बच्चे कमजोर गरीब और अनुचित रूप से विकसित हो रहे हो अर्थात जब तक देश के बच्चे मजबूत और उनका विकास सही ना हो रहा हो तब तक कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता।

भारत वर्ष में बाल दिवस को बहुत महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है इस दिन बच्चे पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की प्रतिमा पर गुलाब का फूल अर्पण करके उनका सत्कार करते हैं। बाल दिवस मनाने के पीछे मुख्य अवधारणा देश के नागरिकों को भारतवर्ष के बच्चों के विकास के साथ देश के विकास समझाना हैं ।

और अधिक जानें  

बाल दिवस

brainly.in/question/6307876  

brainly.in/question/11836125

Similar questions