Hindi, asked by jeetyadavcrj, 9 months ago

Bal Govind Bhagat Ke Jivan se Judi kaun si Baton Ne aapko prabhavit kiya hai aur Kyon Apne shabdon mein likhen​

Answers

Answered by bhatiamona
11

बालगोबिन भगत के जीवन से जुड़ी कौन सी बातों ने आपको प्रभावित किया है और क्यों अपने शब्दों में लिखिए :

बालगोबिन भगत के जीवन से मुझे उनकी सरलता और उच्च विचारों से प्रभावित किया | बालगोबिन भगत बहुत सरल जीवन व्यतीत करते थे | वह कबीर जी को अपना गुरु मानते थे | वह सभी मनुष्यों से प्रेम करते थे | वह सामाजिक बुराइयों को खत्म करना चाहते थे | वह ऐसी कोई प्रथा नहीं मानते थे , जो लोगों को किसी भी प्रकार का दुःख दे | वह सब को आपस में प्रेम से रहने की सिख देते थे |

सबसे अच्छी बात उनकी यह लगी उन्होंने अपने बेटे की मृत्यु हो जाने के बाद अपने बहु का पुनर्विवाह करवाया  | अपनी बहु को ख़ुशी से जीवन व्यतीत करने को कहा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न►

https://brainly.in/question/13095040

बालगोबिन भगत के संगीत को जादू क्यों कहा गया है?

Similar questions