Bal Govind Bhagat Ke Jivan se Judi kaun si Baton Ne aapko prabhavit kiya hai aur Kyon Apne shabdon mein likhen
Answers
Answered by
11
बालगोबिन भगत के जीवन से जुड़ी कौन सी बातों ने आपको प्रभावित किया है और क्यों अपने शब्दों में लिखिए :
बालगोबिन भगत के जीवन से मुझे उनकी सरलता और उच्च विचारों से प्रभावित किया | बालगोबिन भगत बहुत सरल जीवन व्यतीत करते थे | वह कबीर जी को अपना गुरु मानते थे | वह सभी मनुष्यों से प्रेम करते थे | वह सामाजिक बुराइयों को खत्म करना चाहते थे | वह ऐसी कोई प्रथा नहीं मानते थे , जो लोगों को किसी भी प्रकार का दुःख दे | वह सब को आपस में प्रेम से रहने की सिख देते थे |
सबसे अच्छी बात उनकी यह लगी उन्होंने अपने बेटे की मृत्यु हो जाने के बाद अपने बहु का पुनर्विवाह करवाया | अपनी बहु को ख़ुशी से जीवन व्यतीत करने को कहा |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न►
https://brainly.in/question/13095040
बालगोबिन भगत के संगीत को जादू क्यों कहा गया है?
Similar questions