Hindi, asked by pulas, 1 year ago

Bal shram Ki roktham Katha Par Ek Natak script

Answers

Answered by Anonymous
12
better u find it in internet.
Answered by PravinRatta
7

बाल श्रम कानून अपराध है। बाल श्रम यानी छोटे अर्थात नाबालिग बच्चे जिनकी उम्र अठारह वर्ष से कम है उनके द्वारा काम करवाना।

ये जो छोटे बच्चे होते हैं उनके द्वारा जबरदस्ती काम कराया जाता है। इन बच्चों को होटलों में तथा छोटे कारखानों में काम करने के किए मजबूर किया जाता है।

कुछ बच्चे मजबूरी में बाल श्रम करते हैं क्योंकि उनके परिवार कि आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहती है। आर्थिक तंगी के कारण माता पिता अपने बच्चों को भी काम करने हेतु भेज देते हैं।

इन सभी की देखते हुए सरकार द्वारा इसे गैर कानूनी करार दिया गया तथा यह करवाने वालों के लिए सजा का प्रावधान किया गया।

Similar questions