Balabodhini ptrirka ke sampadak the
Answers
बालाबोधिनी पत्रिका के संपादक
भारतेंदु हरिश्चंद्र का जन्म 9 सितम्बर सन् 1850, काशी में हुआ था तथा उनकी मृत्यु 6 जनवरी, सन् 1885 में हुआ था।भारतेंदु हरिश्चंद्र आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह कहे जाते हैं। भारतेन्दु हिन्दी में आधुनिकता के पहले रचनाकार थे।
भारतेंदु हरिश्चंद्र आधुनिक हिंदी साहित्य के प्रवर्तक माने जाते हैं। खड़ी बोली हिंदी को साहित्य के माध्यम के रूप में प्रसारित-प्रचारित करने तथा रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया है। अपने समय की बहुसंक्य प्रतिभाओं को अपने मित्रमंडली में शामिल और प्रोत्साहित करने के लिए भी, उन्हें याद किया जाता है।
इन्होंने कई पत्रिकाओं का संपादन किया इनके साथ-साथ 1874 से 1877 तक उन्होंने महिलाओं की पत्रिका बालाबोधिनी भी सम्पादित की थी, जिसका हिंदी की पहली स्त्री-पत्रिका होने के नाते साहित्यिक इतिहास में विशिष्ट महत्त है।
Know More
Q.1. - Who was the Bhartendu Harishchandra
Click Here - https://brainly.in/question/14844984
Q.2. - Short note on indian writer 'bhartendu harishchandra '
Click Here - https://brainly.in/question/4487921