Hindi, asked by Nazira9129, 6 hours ago

Balak kalam ka bachpan kaise bita

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म एक गरीब तमिल मुस्लिम परिवार में 15 अक्टूबर, 1931 को तमिलनाडु के तीर्थ नगरी रामेश्वरम में हुआ था। उनकी माँ, आशियम्मा, एक गृहिणी थीं और उनके पिता जैनुलेदीन एक स्थानीय मस्जिद और एक मस्जिद के इमाम और साथ ही साथ एक नाविक भी थे। वह चार बड़े भाइयों और एक बहन के साथ परिवार में सबसे छोटे थे ।

एक मछुवारे परिवार से ताल्लुक रखने वाले अब्दुल बचपन तंगी में बीता। घर चलाने के लिए वो पढ़ाई के साथ-साथ काम में अपने पिता जी का हाथ भी बताया करते थे। उनके पिताजी ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं थे लेकिन अब्दुल कलाम को उनके जीवन की कुछ शिक्षा उनके पिता ने दी।

Similar questions