Balam Se suluk Jama karvane per jurmana Maaf karvane ke liye pradhanacharya se Prathna Patra likhe
Answers
Answered by
3
Answer:
सेवा में
मुख्याध्यापक जी,
राजकीय उच्च विद्यालय,
नई दिल्ली।
विषय : जुर्माना माफ कराने हेतु प्रार्थना पत्र ।
श्रीमान जी,
सविनय सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में दसवीं कक्षा का 1 छात्र हूं। पिछले सोमवार को हमारे कक्षा अध्यापक ने एक टेस्ट लिया था जिसमें मैं किसी कारणवश आना सका तो कक्षा अध्यापक ने मुझ पर ₹50 जुर्माना लगा दिया। मेरे पिताजी एक गरीब किसान है उनकी आए बहुत कम है। हमारा गुजारा बड़ी मुश्किल से होता है । आपसे विनती है कि आप मेरा जुर्माना माफ करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपया होगी।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
राम
Similar questions