Hindi, asked by Soumya5887, 1 year ago

Balgobin bhagat ki mrityu unhi ke anurup hui ashay sphasht karein ?

Answers

Answered by kanikagupta12
57
this is the anwer.......
Attachments:
Answered by jayathakur3939
28

उत्तर :- बाल गोबिन भगत अपने जीवन में कभी आराम से नहीं बैठे। वे हमेशा ईश्वर के भजन तथा कीर्तन करते रहते थे।  वे किसी पर बोझ नहीं बनना चाहते थे। उनकी मृत्यु उन्ही के अनुरूप शांत रुप से हुई।  वे हर वर्ष गंगा स्नान को जाते तथा नेम व्रत रखते थे अर्थात घर से कुछ खाकर निकलते तथा वापिस आने पर ही खाते।

वृद्धावस्था के कारण उनकी तबियत खराब हो गई थी , बुखार होने के बावजूद नेम व्रत करना तथा ईशवर के भजन गाना नहीं छोड़ा।  एक दिन जब उन्होंने नेम व्रत कर  रखा था तब उनका शाम का गीत तो सुनाई दिया लेकिन भोर का गीत नहीं सुनाई दिया।  वह जाकर देखा तो पता चला बाल गोबिन भगत नहीं रहे। अतः स्पष्ट है की उनकी मृत्यु उन्ही के अनुरूप शांत रूप से हुई

Similar questions