Hindi, asked by fondofgamerz, 1 year ago

Balgobin Bhagat ने समाज सुधारक के कौन से काम किए? पाठ के आधार पर बताए।

Answers

Answered by Sudhanshubhati
21

Answer:

Explanation:

विधवा विवाह तथा नारी को समाज में समानता का अधिकार


fondofgamerz: I need at least 3 points
fondofgamerz: Not that helpful
Answered by payalchatterje
2

Answer:

बालगोबिन भगत प्रचलित सामाजिक मान्यताओं को नहीं मानते थे ये बातें निम्न उदहारण द्वारा पता चलती है –

1) बालगोबिन भगत के पुत्र की मृत्यु हो गई, तो उन्होंने सामाजिक परंपराओं के अनुरूप अपने पुत्र का क्रिया-कर्म नहीं किया। उन्होंने कोई तूल न करते हुए बिना कर्मकांड के श्राद्ध-संस्कार कर दिया।

2) बेटे की मृत्यु के समय सामान्य लोगों की तरह शोक करने की बजाए भगत ने उसकी शैया के समक्ष गीत गाकर अपने भाव प्रकट किए।

3) बेटे के क्रिया-कर्म में भी उन्होंने सामाजिक रीति-रिवाजों की परवाह न करते हुए अपनी पुत्रवधू से ही दाह संस्कार संपन्न कराया।

4) समाज में विधवा विवाह का प्रचलन न होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी पुत्रवधू के भाई को बुलाकर उसकी दूसरी शादी कर देने को कहा।

5) अन्य साधुओं की तरह भिक्षा माँगकर खाने के विरोधी थे।

Similar questions